19 अप्रैल 2025 का दिन आईपीएल इतिहास में हमेशा के लिए एक हैरतअंगेज रिकॉर्ड के लिए दर्ज हो गई है. आईपीएल 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को इस लीग में डेब्यू करने का मौका मिला है. इसके साथ ही वो आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. वैभव को लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ मैच में डेब्यू का मौका मिला, जिसमें टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण नहीं खेल पाए.
सैमसन की जगह मिला मौका
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस मुकाबले में टॉस के संजू सैमसन की जगह रियान पराग उतरे. रियान टॉस तो नहीं जीत पाए, लेकिन जैसे ही उन्होंने टीम में बदलाव के बारे में बताया, स्टेडियम में शोर बढ़ गया. रियान ने ऐलान किया कि वैभव सूर्यवंशी इस मैच के साथ अपना डेब्यू करेंगे. इस ऐलान के साथ ही वैभव के नाम आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
बने सबसे युवा खिलाड़ी
इस सीजन में शुरुआती 7 में से 5 मैच हारने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम में बदलाव की मांग की जा रही थी. फैंस भी कई बार वैभव को मौका देने की मांग कर रहे थे. मगर टॉप ऑर्डर में जगह खाली न होने के कारण वैभव को मौका नहीं मिल पा रहा था, जो बतौर ओपनर ही खेलते हैं. मगर कप्तान सैमसन की चोट ने उनके लिए अवसर बना दिया. सैमसन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और इससे वक्त पर उबर नहीं पाए. ऐसे में बाएं हाथ के वैभव को मौका देने का फैसला किया गया और 14 साल, 23 दिन की उम्र में वो आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
LSG vs RR: ऐसी है प्लेइंग इलेवन
LSG:एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान
RR:यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे