अजमेर में 12वीं पास किसान के पैन कार्ड से 143 करोड़ की धोखाधड़ी, एसपी से कार्रवाई की मांग

अजमेर: जिले के सरवाड़ में रहने वाले 12वीं पास किसान के पैन कार्ड से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. किसान के पैन कार्ड से बदमाशों ने मुंबई में एक कंपनी खोली और 143 करोड़ की लेनदेन कर दिया. पीड़ित को इसकी जानकारी आयकर विभाग की ओर दिए गए नोटिस के बाद मिली थी. पीड़ित ने एसपी को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

सरवाड़ जिला अजमेर निवासी रामराज चौधरी ने बताया कि उसे 3 अप्रैल को एक नोटिस आयकर विभाग की ओर से प्राप्त हुआ. जिसमें उसे जानकारी हुई कि उसके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की गई है. पैन कार्ड से नीतिया एक्जिम नाम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में खोली गई. जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक में खाता भी खोला गया जिसकी उसे जानकारी नहीं है. ना ही उसने महिंद्रा बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया है.

 

पीड़ित ने बताया कि वह कभी मुंबई भी नहीं गया और उसके नाम से कोई फर्म नहीं बनवाई है.वह सिर्फ एक 12वीं पास किसान है. इस फर्जी वाड़े की जानकारी उसे नोटिस मिलने के बाद मिली थी. जब वह आयकर विभाग पहुंचा और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी कि उसका कोई लेनदेन नहीं है और ना ही उसने कोई खता और कंपनी खोली है.

पीड़ित ने बताया कि उसके पैन कार्ड से दुरुपयोग कर फर्म बनाकर 143 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया. इतनी बड़ी राशि लेनदेन उसके लिए संभव है. इस फर्जीवाड़ी के कारण अब वह परेशान हो रहा है.

 

जब वह इसकी शिकायत देने संबंधित थाने और साइबर थाने पहुचा तो उसका कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसे लेकर आज उसने अजमेर एसपी वंदिता राणा को शिकायत दी है. शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements