Vayam Bharat

महाराष्ट्र में 14वीं शताब्दी के मंदिर का होगा पुनः निर्माण, 52 साल पहले तोड़ा गया था मंदिर

मुंबई: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में 52 साल पहले तोड़े गए 14वीं शताब्दी के शिव मंदिर का पुनः निर्माण किया जाएगा. महाराष्ट्र पुरातत्व विभाग ने इसकी जानकारी दी है. इस मंदिर को जायकवाड़ी बांध के निर्माण के दौरान तोड़ा गया था.

Advertisement

पुरातत्व विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, संभाजी नगर (पहले औरंगाबाद) की पैठण तहसील के शेवता और सवखेडा़ गांवों में स्थित दो मंदिरों को बांध निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया था. उन मंदिरों के पत्थरों को संरक्षित कर लिया गया है. ‘‘शेवता में जो मंदिर था उसे यहां सोनेरी महल (एक ऐतिहासिक महल जिसमें अब पुरातत्व विभाग का कार्यालय है) के पास एक पहाड़ी पर स्थापित किया जाएगा. पत्थरों की गिनती पहले ही हो चुकी है और हम उसी आधार पर मंदिर का पुन:निर्माण करेंगे.’’

इसके लिए सरकार ने 3.53 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. ये मंदिर हेमाडपंती शैली में बनाए गए थे. जो मध्यकालीन युग में महाराष्ट्र में खूब प्रचलित थीं। अधिकारी ने दावा किया कि राज्य में पहली बार इस तरह किसी धार्मिक स्थल की बहाली का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisements