Left Banner
Right Banner

पटवारी की नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख ठगे:दुर्ग में 6 किस्त में लिए पैसे, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया, 1 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी की गई है। ठगों ने अधिकारियों ने जान पहचान बताकर 15 लाख रुपए ऐंठ लिए और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया। हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला मोहन थाना क्षेत्र का है। आरोपी हितेश सिन्हा (30) दुर्ग का रहने वाला है। नीलिमा बसंती मिंज रायपुर की रहने वाली है। दोनों ने उरला के अंबेडकर नगर के रहने वाले रूपेश कुमार (30) से राजस्व विभाग में पटवारी की नौकरी लगवाने के नाम पर वारदात को अंजाम दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, 2022 में दुर्ग में ही रूपेश की पहचान हितेश और नीलिमा से हुई। दोनों ने अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान होना बताया और पटवारी की नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। इसके बाद उसने 2 मार्च 2022 को 2 लाख, 14 मार्च को 3 लाख, 13 अप्रैल को 3 लाख, 1 मई को 1 लाख और 10 अगस्त को 2 लाख रुपए उन्हें दिए।

अधिकारियों के फर्जी साइन और सील वाले दस्तावेज बनाए

2023 में नीलिमा ने राज्य शासन के सचिव स्तर के अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर और सील वाले दस्तावेज दिखाकर और 4 लाख की मांग की। यह रकम नेट बैंकिंग से ट्रांसफर की गई। इसके बाद ठगों ने स्पीड पोस्ट से फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी भेजा। लेकिन नौकरी नहीं मिली और आरोपी टालमटोल करने लगे।

पूछताछ में बताया महिला का नाम

जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो वह 10 अगस्त को मोहन नगर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। 11 अगस्त को पुलिस ने आरोपी हितेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नीलिमा के साथ मिलकर ठगी है। फिलहाल, पुलिस महिला ठगी तलाश में जुटी है।

इस मामले में CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Advertisements
Advertisement