छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कृषि विभाग के 2 कर्मचारियों ने टेंडर दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। उप-संचालक राजू सोनी और उनके साथी लोकांश सोनी ने जनवरी 2024 में व्यापारी प्रदीप साहू से यह रकम ली थी।
दोनों आरोपियों ने कृषि विभाग में वाटर शेड परियोजना, डबरी निर्माण, गेबियन स्ट्रक्चर, चेक डेम और अंडरग्राउंड डाइक ड्राफ्ट स्पिल-वे के टेंडर दिलाने का वादा किया था। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में अधिक पैसे लगने का हवाला देकर व्यापारी से 15 लाख रुपए ले लिए।
न तो टेंडर दिला पाए और न ही पैसे लौटाए
प्रदीप साहू की शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपियों से उनकी पहचान बोरवेल्स और मशीनरी के काम के दौरान हुई थी। आरोपियों ने उन्हें बड़े काम दिलाने का लालच देकर रकम ली। लेकिन न तो टेंडर दिला पाए और न ही पैसे लौटाए।
परेशान होकर व्यापारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।