रीवा। 15 मिनट… 15 मिनट, याद आया.. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक भाषण विवादों में रहा था। जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 मिनट का जिक्र किया था। ओवैसी के इस भाषण पर अब एक रील वायरल हो रही है, जो अब सुर्खियों में है।
अल्फिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से रील साझा की गई है। जिसको एक मिलियन (10 लाख) से अधिक लोग देख चुके हैं। इसमें अल्फिया इसी भाषण “15 मिनट, 15 मिनट, याद आया… हां पीछे बैठने वाले भी मुस्कुरा रहे हैं, मेरे पीछे बैठने वाले भी बोलो 15 मिनट” पर लिप्सिंग कर रही हैं।
वीडियो को लेकर एक्शन की मांग
अल्फिया का वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। एक युजर दीपक शर्मा ने एमपी पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट कर लिखा कि ये खुलेआम दंगा करने की चुनौती दे रही हैं। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
रीवा की है अल्फिया
जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रही लड़की का नाम अल्फिया खान है। रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। इंस्टाग्राम पर रील बनाती हैं। जहां इनके 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वायरल हो रहा वीडियो अल्फिया ने नवंबर 2024 में पोस्ट किया था।
इस वीडियो को लेकर अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल का कहना है कि अभी इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई, अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।