Vayam Bharat

15 छक्के, 41 चौके और 3 रिकॉर्ड ध्वस्त, ILT20 में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट!

UAE की जमीन पर इंटरनेशनल लीग T20 का आयोजन चल रहा है., जहां 26 जनवरी को दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में घनघोर बारिश की तरह रन बरसे. चौके छक्कों की बौछार देखने को मिली. नतीजा ये हुआ कि लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज हो गया. इस कमाल की ऐतिहासिक स्क्रिप्ट को दुबई कैपिटल्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को हराते हुए लिखा. उन्होंने ऐसा करते हुए मैच को 8 विकेट के अंतर से जीत भी लिया.

Advertisement

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने ठोके 203 रन

दुबई कैपिटल्स के खिलाफ खेले इस मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चारिश असालंका के सिर्फ 38 गेंदों पर बनाए 78 रन की बदौलत अबू धाबी नाइट राइडर्स ने मैच में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 203 रन बनाए. अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से मैच में कुल 8 छक्के और 22 चौके लगे, जिसमें से 4 छक्के और 6 चौके असालंका के रहे.

दुबई कैपिटल्स के सामने सबसे बड़ा टारगेट

अब दुबई कैपिटल्स के सामने 204 रन का लक्ष्य था. ILT20 के इतिहास में इतना बड़ा लक्ष्य पहले कभी चेज नहीं हुआ था. ऐसे में दुबई कैपिटल्स के पास इतिहास रचने का मौका था. और उसने ऐसा ही किया. दुबई कैपिटल्स ने इस नए इतिहास की इबारत को लिखा. दुबई कैपिटल्स ने 204 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य को 1 गेंद पहले ही चेज किया, जिसमें उसके दो खिलाड़ियों शे होप और गुलबदीन नईब की भूमिका अहम रही.

19.5 ओवर में दुबई कैपिटल्स ने किया रिकॉर्ड चेज

शे होप ने 53 गेंदों पर 74 रन बनाए वहीं गुलबदीन नईब ने 5 छक्के और 4 चौके के साथ सिर्फ 47 गेंदों में ही 80 रन कूट डाले. दुबई कैपिटल्स की ओर से सबसे बड़े टारगेट का पीछा करते हुए 7 छक्के और 19 चौके लगाए, जिसमें से 6 छक्के और 13 चौके सिर्फ होप और नईब ने मारे.

15 छक्के, 41 चौके… 3 बड़े रिकॉर्ड टूटे

दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के मुकाबले में कुल मिलाकर 15 छक्के और 41 चौके लगे. इस मैच में 3 बड़े रिकॉर्ड टूटे. पहला तो अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए पहले विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी का रहा, जहां मायर्स और एंड्रिज ने मिलकर 63 रन जोड़े. वहीं दूसरा रिकॉर्ड होप और नईब ने 135 रन की पार्टनरशिप कर बनाया, जो कि दुबई कैपिटल्स की ओर से किसी भी विकेट के लिए हुई बड़ी साझेदारी है. वहीं तीसरा कि मैच में कुल 410 रन बने, जो कि दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के मुकाबलें में कुल रनों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले रिकॉर्ड 368 रन का था.

Advertisements