मिर्जापुर में मधुमक्खियों के हमले में 15 ट्रेनी वन दारोगा घायल, कंबल ओढ़कर मौके से भागे

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मधुमक्खियों के हमले में 15 ट्रेनी वन दारोगा घायल हो गए. इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये हमला उस वक्त हुआ जब दारोगा और अन्य लोग राजापुर गांव स्थित झरी पौधशाला में भ्रमण कर रहे थे.

Advertisement

जैसे ही मधुमक्खियों ने हमला किया, मौके पर अफरातफरी मच गई. ट्रेनी वन दारोगा और उनके साथ आए लोग इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह कंबल ओढ़ाकर सभी को वहां से निकाला गया.

हालत बिगड़ते देख आधा दर्जन से अधिक लोगों को तत्काल निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को मड़िहान तहसील में कानपुर से 54 ट्रेनी वन दारोगा कोटवा स्थित चंदन वन विश्राम गृह आए थे. ये सभी झरी पौधशाला में भ्रमण कर रहे थे, तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने 15 ट्रेनी वन दारोगाओं को डंक मारकर घायल कर दिया.

घटना के बाद प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद राज मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि कानपुर से प्रशिक्षण लेने के लिए टीम आई थी. भ्रमण के दौरान मधुमक्खियों के हमले में 15 लोग घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के बाद उन्हें रवाना कर दिया गया.

इस हमले में जख्मी होने वालो में मुख्य रूप से विवेक कुमार, लक्ष्यदीप सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अमित कुमार, सुजीत सिंह, सुशील कुमार, राम सिंह यादव नवदीप, विवेक, राजेंद्र प्रसाद, आशीष मिश्रा, आदि लोग शामिल हैं.

 

Advertisements