चंदौली : मुगलसराय थाना अंतर्गत शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया.गंगा नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान वाराणसी के जैतपुरा बड़ी बाजार निवासी मुहम्मद अरशद पुत्र मुहम्मद अरशद के रूप में हुई है, जो नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था.
जानकारी के अनुसार, अरशद अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने आया था.नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अरशद का शव बरामद किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा में इन दिनों पानी का स्तर बढ़ा हुआ है, जिससे नए लोगों को गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और अक्सर इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं.
घटनास्थल पर क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.पुलिस मामले की जांच कर रही है और किशोर के दोस्तों से विस्तृत जानकारी ले रही है.