हड़ताल पर 150 सफाईकर्मी, मरीजों के लिए अस्पताल बना नरक, प्रशासन मौन

अजमेर : संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में कार्यरत 150 सफाई कर्मी मंगलवार को दूसरे दिन पर हड़ताल पर रहे. इससे पहले सफाई कर्मी काली पट्टी बांधकर बकाया मानदेय जारी करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध कर रहे थे.

Advertisement

कर्मचारियों ने मांगी पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है. सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठप हो चुकी है.अस्पताल के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से आपातकालीन यूनिट सहित विभिन्न वार्डों व ऑपरेशन थिएटर में साफ-सफाई नहीं हो सकी.

सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सभी जगह बायो मेडिकल वेस्ट की बाल्टियां भी भरी ही रह गई है. जिसके कारण व्यवस्था बिगड़ चुकी है.सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पहले सफाई का ठेका इंदौर की फर्म प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के पास था.

इस फर्म ने 18 माह की पीएफ राशि के 34 लाख 5024 और ईएसआई के 567504 रुपए सफाई कर्मचारी को नहीं दी 1 जनवरी 23 से 31 जुलाई तक 7 माह के बड़ी हुई दर 26 रुपए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशि व एरियर का भुगतान बकाया चल रहा है.

वर्तमान में अस्पताल में सफाई का ठेका बिलीव सॉल्यूशन सर्विसेज व न्यू पालम विहार गुरुग्राम के पास है। यह ठेका 1 अगस्त 2023 से शुरू हुआ. इस फर्म का भी एरियर बकाया

है. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि 2014-15 में ऑप्शनल व्यवस्था के दौरान सफाई कर्मचारी का एक माह आठ दिन का भुगतान शेष है. कर्मचारियों बकाया मानदेय जारी करने के बाद ही काम पर आने की जिद पर अड़े हैं.

Advertisements