सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 16 शव बरामद, झीरमकांड में शामिल नक्सली भी ढेर, 25 लाख का था इनाम

सुकमा : छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान को लेकर आखिरी लड़ाई लड़नी शुरु की है.इसी कड़ी में सुकमा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों को केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की गु्प्त सूचना मिली थी.जिसके बाद सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके वाली जगह के लिए रवाना हुई.टीम के पहुंचते ही सुबह आठ बजे नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरु हुई.जिसमें फोर्स ने जवाबी कार्रवाई की.इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है.

Advertisement

झीरम कांड में शामिल नक्सली हुआ ढेर : केरलापाल नक्सली मुठभेड़ में 12 साल पहले हुए झीरम नरसंहार में कांग्रेस लीडर्स की हत्या करने वाले नक्सलियों में शामिल एक सदस्य को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जगदीश उर्फ़ बुधरा, एसजेडसी मेंबर को फोर्स ने ढेर किया है. जगदीश पिट्टेडब्बा गांव थाना कूकानार, जिला सुकमा का निवासी था.जिस पर 25 लाख का इनाम घोषित था. जगदीश दरभा डिवीजन इंचार्ज की जिम्मेदारी संभालता था.

जगदीश साल 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी जवानों को आईईडी से उड़ाने वाली घटना में भी शामिल था.

16 नक्सलियों के शव बरामद : बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. बस्तर आईजी के मुताबिक सुकमा मुठभेड़ में अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में आधुनिक बंदूकें, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं .

DRG सुकमा और CRPF के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन का हिस्सा थे . फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है- सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

गोगुंडा की पहाड़ी पर ऑपरेशन :पुलिस अधिकारियों से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में लगातार फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है. फोर्स ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरने के बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया. जिसमें नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है.

सुकमा मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, ” मैं सुरक्षा बलों को उनकी बहादुरी के लिए बधाई देता हूं, और उनके साहस को नमन करता हूं। हमारी सरकार को इस संबंध में लगातार सफलता मिल रही है. मुझे विश्वास है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प पूरा होगा.”

नवरात्रि से पहले अच्छी खबर : नवरात्रि से पहले नक्सलियों के लिए फोर्स काल बनकर उतरी है. सुकमा में कई नक्सलियों के मारे गए हैं.आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के सफाए का लक्ष्य रखा है.जिसे लेकर नक्सल प्रभावित राज्यों में ऑपरेशन जारी हैं.इसी कड़ी में शनिवार सुबह एक बार फिर नक्सलियों के लिए फोर्स यमदूत बनकर मैदान में उतरी है.

 

Advertisements