‘बिग बॉस 19’ के 16 कंफर्म कंटेस्टेंट, यहां देखें पूरी लिस्ट

सलमान खान के तमाम फैंस को जिस पल का इंतजार था वो पल आ गया है. अब हर दिन आपके टीवी स्क्रीन पर आप भाईजान का पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ देख पाएंगे. 24 अगस्त से ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सलमान ने तमाम कंटेस्टेंट के चेहरे से पर्दा उठा दिया है.

‘बिग बॉस 19’ में 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. उन सबके बीच इस सीजन का खिताब जीतने को लेकर जंग होने वाली है. आप उन तमाम कंटेस्टेंट के नामों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट लिस्ट

  • अशनूर कौर
  • जीशान कादरी
  • तान्या मित्तल
  • आवेज दरबार
  • नगमा मिराजकर
  • नेहल चुडासमा
  • बशीर अली
  • अभिषेक बजाज
  • गौरव खन्ना
  • नतालिया जानोसजेक
  • फरहाना भट्ट
  • प्रणित मोरे
  • नीलम गिरी
  • कुनिदा सदानंद
  • मृदुल तिवारी
  • अमाल मलिक

टीवी से पहले ओटीटी पर आ रहा है शो

‘बिग बॉस’ में ये पहली बार होने जा रहा है जब ओटीटी पर एपिसोड टीवी से पहले स्ट्रीम होगा. दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ टीवी पर हर रोज रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा, लेकिन ओटीटी पर इसका प्रीमियर रात 9 बजे होगा. ओटीटी ऐप जियो हॉटस्टार पर ये शो आएगा.

पॉलिटिकल थीम लेकर आए हैं मेकर्स

पिछले काफी दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी कि इस बार कौन-कौन से सितारे इस शो का हिस्सा बनेंगे. ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में इस सवाल का जवाब मिल गया. अब हर किसी की नजर इसपर टिकी है कि मेकर्स जो पॉलिटिकल थीम लेकर आए हैं, उसमें क्या कुछ नया देखने को मिलेगा. मेकर्स का कहना है कि इस बार घर की कमान कंटेस्टेंट के हाथों में होगी. घर में पूरी तरह से लोकतंत्र होगा.

एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ये दो कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन लगभग चार महीने तक चलने वाला है. उसके बाद हम सभी के सामने इस शो का विनर होगा. अब विनर कौन बनेगा, ये तो वक्त ही बताएगा. आवेज दरबार और नगमा मिराजकर इस शो के दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने शो में कपल के तौर पर एंट्री की है.

Advertisements
Advertisement