16 देश, 59 दिन और 18300 KM का सफर… लंदन से कार चलाकर मुंबई पहुंचा बेटा, मां को दिया सरप्राइज

मां से मिलने के लिए एक बेटे की अनोखी यात्रा आजकल चर्चा में है. मां से मिलने के लिए विराजित मुंगले नाम का शख्स लंदन से महाराष्ट्र (drive uk to india) तक कार से आ पहुंचा. विराजित का ये सफर 59 दिनों का रहा. इस दौरान विराजित ने लगभग 18 हजार किलोमीटर का रास्ता तय किया और 16 देशों का भ्रमण करते हुए मुंबई के पास ठाणे पहुंचे हैं.

विराजित मुंगले एक ब्रिटिश इंडियन हैं. वे अपनी मां को सप्राइज देने के लिए उनसे मिलने लंदन से मुंबई बाय कार आ पहुंचे. विराजित फ्लाइट से भी आ सकते थे, लेकिन उनका ये शौक था, जो उन्होंने पूरा किया है. विराजित ने लंदन से मुंबई के ठाणे तक करीब 18,300 किलोमीटर का सफर किया है. रास्ते में करीब 16 देश पड़े, जिनमें जर्मनी, रूस, चीन भी शामिल थे. उन्होंने हर देश के खाने का स्वाद भी चखा.

विराजित ऐतिहासिक सिल्क रोड की कहानियों से काफी प्रेरित थे. वैसी ही कोई यात्रा करना चाहते थे. उन्होंने अपने सफर के दौरान एक दिन में करीब 400 से 600 किलोमीटर की दूरी तय की, इसी के साथ सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रात में गाड़ी चलाने से बचे. हालांकि घर पंहुचते ही विराजित को अपनी मां की डांट भी खानी पड़ी.

इतने देशों से गुजरने के लिए विराजित ने पहले से सारी मंजूरी ले ली थी. ट्रिप के लिए ऑफिस से दो महीने की छुट्टी भी ले ली थी, लेकिन ये यात्रा इतनी आसान नहीं थी.

रास्ते में उन्हें ऊंचाई और कम ऑक्सीजन की वजह से बीमारी का सामना भी करना पड़ा. 5,200 मीटर की ऊंचाई और खराब मौसम की वजह से उन्हें कई दिक्कतें उठानी पड़ीं, तब जाकर कहीं वे अपनी मां से मिलने ठाणे तक आ सके.

विराजित मुंगले का कहना है कि वे लंदन वापस ऐसी लॉन्ग ट्रिप करके नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो अपनी SUV गाड़ी को लंदन शिप के जरिए भिजवाएंगे और वापस फ्लाइट से जाएंगे.

Advertisements
Advertisement