जांजगीर-चाम्पा : शिवरीनारायण पुलिस ने जगदलपुर के NMDC स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी धरम वर्मा को मुंबई से गिरफ्तार किया है. पहले भी मामले में 1 अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आरोपियों ने नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगों से 16 लाख 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी.
पुलिस के मुताबिक, पचरी गांव के यशवंत बंजारे ने शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि गोपाल कृष्ण कश्यप ने उसे झांसे में लिया कि उसके मामा धरम वर्मा मुम्बई में रहता है और जगदलपुर के NMDC स्टील प्लांट के ज्वाइन डायरेक्टर से उसके मामा की पहचान है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद रिपोर्टकर्ता यशवंत बंजारे, उसका भाई जशवंत बंजारे और उसके चाचा के बेटे राजकमल से नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख की मांग की गई थी. इसके बाद आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप के झांसे में आकर तीनों ने कई किस्तों में फोन पे और नगद 16 लाख 15 हजार दिए थे.
लेकिन इसके बाद नौकरी नहीं लगी और ना ही रकम वापस की गई. इसके बाद पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट लिखाई थी. फिर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत FIR दर्ज किया था. इसके बाद 1 आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
इधर, इस मामले का मुख्य आरोपी धरम वर्मा फरार था, जिसे मुम्बई से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.