बीजापुर में 16 माओवादी गिरफ्तार:IED और विस्फोटक सामग्री जब्त, सुरक्षाबलों को टारगेट करने की प्लानिंग में

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी, कोबरा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 16 सक्रिय माओवादी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र से 2, गंगालूर से 6 और जांगला से 8 माओवादी पकड़े गए हैं।

इनके पास से आईईडी, कुकर बम, टिफिन बम जैसे विस्फोटक उपकरण बरामद हुए हैं। साथ ही कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बिजली के तार और मल्टीमीटर भी मिले हैं। जांगला थाना क्षेत्र से पकड़े गए माओवादियों में नड़गु वेको, बोटी माड़वी, बोड़ा वेको, पाकलू फरसा, बामन कवासी, मुन्ना कुहरामी, मुन्ना वेको और बुधरू बारसा शामिल हैं।

गंगालूर से भीमा बारसे, माड़वी पाला, जोगा माड़वी, कलमू मनकी, बुधरी बारसे और कलमू फूलो को गिरफ्तार किया गया है। बासागुड़ा से नंदा कुंजाम और भीमा मड़कम पकड़े गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे।

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। बरामद सामग्री को आईपीसी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है।

Advertisements
Advertisement