Left Banner
Right Banner

वोटिंग में विजयपुर आगे, बुधनी में 16.9 और विजयपुर में 17.86 प्रतिशत मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी नजरबंद

मध्य प्रदेश की दो सीटें बुधनी और विजयपुर विधानसभा में आज 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग जारी है. इन दोनों सीटों पर कुल 5.22 लाख मतदाता हैं, जो दो नए विधायकों को चुनेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीट छोड़े जाने के बाद बुधनी में भी उपचुनाव हो रहा है, जहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच हैं. वहीं विजयपुर में बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आमने सामने हैं. मतदान के लिए मंगलवार सुबह ही मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए थे. बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट पर कांग्रेस में रहे रामनिवास रावत जीते थे, लोकसभा चुनाव के दौरान वे बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद इस सीट पर फिर चुनाव हो रहे हैं. इसी प्रकार पूर्व सीएम शिवराज सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बुधनी सीट खाली हो गई थी. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम सात बजे तक चलेगी. वोटिंग से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट्स देखने के लिए ब्राउजर रीफ्रेश करना न भूलें.

किसके बीच मुख्य मुकाबला?

विजयपुर

बीजेपी – रामनिवास रावत

कांग्रेस – मुकेश मल्होत्रा

बुधनी

बीजेपी- रमांकात भार्गव

कांग्रेस- राजकुमार पटेल

Advertisements
Advertisement