Left Banner
Right Banner

जशपुर में 16 महिलाओं से ठगी:फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने किया 2.69 लाख का गबन, किस्त के पैसे लिए लेकिन जमा नहीं किए

छत्तीसगढ़ के जशपुर में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के बगीचा शाखा में गबन का मामला सामने आया है। कंपनी के लोन मैनेजर सूरज भारती को 2.69 लाख रुपए के गबन के आरोप में विश्रामपुर से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी सूरज भारती (20) विश्रामपुर के JMQ कॉलोनी का रहने वाला है। उसका साथी नीतेश विश्वकर्मा अभी फरार है। दोनों पर 16 महिला हितग्राहियों से वसूली गई लोन ईएमआई की राशि को कंपनी के खाते में जमा नहीं करने का आरोप है।

फोन-पे के जरिए लेता था EMI की राशि

 

एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, 12 अप्रैल को शाखा प्रबंधक नरेन्द्र साहू ने बगीचा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी लोन वसूली का काम देखता था और हितग्राहियों से कैश व फोन-पे के जरिए ईएमआई की राशि लेता था।

 

फरार आरोपी की तलाश जारी

 

लंबे समय से महिला हितग्राही शिकायत कर रही थीं कि उनकी किस्त जमा नहीं हो रही है। कंपनी की आंतरिक जांच में गबन का मामला सामने आया। निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने साइबर सेल और मुखबिर की मदद से आरोपी को विश्रामपुर से गिरफ्तार किया।

 

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और 5,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

गबन के आरोपियों से पतासाजी

मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 316(5) एवं 3(5) बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि गबन के आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।

 

 

Advertisements
Advertisement