डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से छात्रा की हुई मौत,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।

बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी मे ईलाज में लापरवाही की बजह से एक किशोरी की मौत हो गईं,मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया. डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है.

Advertisement1

 

कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सोमपाल ने बताया की सोमवार को मेरी पुत्री विनीता उम्र 16 बर्ष को बुखार आया था. उस समय मोहल्ले में ही डॉ तसरीम के यहाँ से दवा दिलाई बुखार उतर गया मंगलवार को शाम के समय अचानक उसके पेट में दर्द हुआ तो मेरा बेटा उसे 7:30 बजे डॉक्टर के पास दोबारा ले गया डॉक्टर ने पेट दर्द में उसके तीन इंजेक्शन लगाए दोनों हाथों में एक-एक और एक कूल्हे पर और उसको एक कैप्सूल खाने को दिया.

 

कहा थोड़ी देर में सही हो जायेगी.दवा लेकर घर आ गये थोड़ी देर बाद उसकी और ज्यादा तबियत खराव हो गईं। हमने डॉ से कहा तों उसने कहा थोड़ा इंतजार करो सही हो जायेगी.उसके बाद कस्बे के अन्य डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मना कर दिया फिर राजश्री अस्पताल लेकर पहुंचे तों वहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया उसके बाद बरेली मिनी बाईपास एक अस्पताल ले गये उन्होंने भी मना कर दिया।. विनीता की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया।माँ सुदामा का रो रोकर बुरा हाल है.

 

रात में थाने पहुंचकर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.पिता सोमपाल ने बताया पांच भाई वहनों में चौथे नंबर की थी.11वीं में जानकीदेवी विद्यालय में पड़ रही थी और कभी फेल नही हुई बड़ी होनहार बच्ची थी. डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हुई है. डॉक्टर से दवा दिलाने के बाद 1 घंटे के अंदर उसकी मौत हो गईं दूसरे डॉक्टर से दवा दिलाने का मौका ही नहीं मिला उसे इंजेक्शन रिएक्शन कर गये.

Advertisements
Advertisement