भिलाई में 16 साल की नाबालिग 7 दिन से लापता, मां ने वीडियो जारी कर प्रशासन से लगाई गुहार

भिलाई के उम्दा क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की पिछले सात दिनों से लापता है। 27 अगस्त की सुबह वह काम पर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से अब तक लौटकर नहीं आई। परिवार ने उसी दिन पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 घंटे बाद यानी 28 अगस्त को दर्ज की गई। इसके बावजूद अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

लड़की की मां उगाला बंजारे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में मां रोते हुए कह रही हैं कि उनकी बेटी 7 दिन से लापता है और पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही। उन्होंने कहा, “मैं बार-बार थाने जाती हूं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता। प्लीज सर… मैं हाथ जोड़कर अपील करती हूं, मेरी बेटी को मुझे वापस दिलवा दीजिए।” वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

मां का कहना है कि उनकी बेटी रोज की तरह घर से काम पर गई थी, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आखिरकार पुलिस के पास पहुंचने पर उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 घंटे बाद ही दर्ज होगी।

परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने पहले दिन ही गंभीरता से कार्रवाई की होती तो बेटी का पता लगाया जा सकता था। परिवार का कहना है कि 27 अगस्त को सुबह से ही लड़की लापता है, लेकिन पुलिस ने देरी करते हुए 28 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज की और उसके बाद से कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

इस मामले में भिलाई-3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मामले की ताजा जानकारी वे खुद चेक करवा रहे हैं। हालांकि, परिवार लगातार बेटी की सुरक्षित वापसी की अपील कर रहा है और स्थानीय स्तर पर पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

Advertisements
Advertisement