दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 16 साल की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। नाबालिग ने रात में जो रिपोर्ट लिखाई है, उसके मुताबिक 5 युवकों ने दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार सुबह कपड़े खरीदने दतिया आई थी। इसी दौरान उसे मौसी की ननद का लड़का बलदेव (बदला हुआ नाम) और उसका दोस्त आनंद (बदला हुआ नाम) मिला। दोनों उसे स्कूटी से उड़नू की टोरिया इलाके के जंगल ले गए।
तीन युवक पहले से मौजूद, वहीं हुआ गैंगरेप
युवती के मुताबिक जंगल में तीन युवक- करण, हरगोबिंद पाल और पंकज पहले से मौजूद थे। तीनों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद बलदेव और आनंद ने भी धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया।
वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी दी
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान एक युवक ने वीडियो बनाया। बाद में आरोपियों ने कहा कि अगर शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देंगे। घटना के बाद पीड़ित छात्रा अपने पिता, मां और मौसी के साथ थाने पहुंची। पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर गंभीर धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।
दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि एक आरोपी हरगोबिंद पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।