सरकारी राशन दुकान में 17 लाख रुपये का घोटाला, समूह की अध्यक्ष और विक्रेता गिरफ्तार

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम भवतरा में शासकीय राशन दुकान में 17 लाख 37 हजार रुपये की राशि का गबन के आरोपी समूह की अध्यक्ष केसर बाई और विक्रेता लाला राम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी संगीता साहू फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह मामला पुलिस सहायता केंद्र राहौद का है।

Advertisement

एएसआई जयनंदन मार्बल ने बताया कि दिलीप कुमार भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ग्राम भवतरा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान को स्व सहायता समूह संचालित कर रही थी। एसडीएम कार्यालय में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। जिस पर जांच टीम के द्वारा ग्राम भवतरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान में जांच के दौरान चावल-शक्कर-नमक और केरोसिन की बड़ी मात्रा में 17 लाख 37619 रुपये की राशि गबन होना पाया गया है। जिसपर समूह की अध्यक्ष केसर बाई और विक्रेता लालाराम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर राशि गबन करने की बात स्वीकार की है। जिसपर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी संगीता साहू जोकि फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisements