दमोह : जिले की कुम्हारी थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.आरोपी कंप्यूटर के सीपीयू में गांजा छिपाकर बेचने की फिराक में था.मुखबिर की सूचना के आधार पर दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर उसे गिरफ्तार किया गया एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मामले में उड़ीसा के एक युवक को भी आरोपी बनाया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदौरिया के अनुसार, छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा, रामबाग मोहल्ला निवासी मुकेश पिता ललिता प्रसाद तिवारी (40) को मंगलवार सुबह कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर महाकाल ढाबा के समीप 18 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है.आरोपी कंप्यूटर के सीपीयू में यह गांजा छिपाकर लाया था और इसे बेचने की फिराक में बैठा था.इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और जब सीपीयू बॉक्स खुलवाया गया तो उसके अंदर गांजे के पैकेट मिले। 18 किलो गांजे की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है.
एडिशनल एसपी ने बताया कि इस मामले में उड़ीसा के एक युवक को भी आरोपी बनाया गया है, क्योंकि सबसे अधिक गांजा उड़ीसा से तस्करी होकर कटनी के रास्ते दमोह जिले में प्रवेश करता है.दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर स्थित कुम्हारी गांव गांजा तस्करों का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है.आरोपी विभिन्न साधनों से यहां पहुंचते हैं और अवैध गांजे की तस्करी करते हैं.
जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी इससे पहले कितनी बार गांजा लाया है और किन-किन लोगों को यह बेचा गया है.कुम्हारी में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी. क्योंकि, इससे पहले भी 55 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.