Left Banner
Right Banner

दुर्ग में दिनदहाड़े 18 लाख रुपए की उठाईगिरी :स्कूटी की डिक्की से नोटों से भरा बैग किया पार; बैंक जा रहा था युवक

दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा इलाके में स्कूटी की डिग्गी से 18 लाख रुपए की उठाईगिरी हो गई। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी स्कूटी की डिक्की को तोड़कर उसके अंदर से रुपए पारकर जा रहा है।

जिस युवक के पैसे चोरी हुए हैं उसका नाम ओमप्रकाश टंडन है। उसने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया वो एक निजी कंपनी का कलेक्शन एजेंट है। जो रोज की तरह कलेक्शन से मिले रुपए से भरे बैग को स्कूटी की डिक्की में रखकर जा रहा था।

सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे वो कलेक्शन से मिले 18 लाख रुपए को एक बैग में भरकर स्कूटी की डिक्की में डालकर बैंक में जमा करने जा रहा था। उसने एक बैंक में कैश जमा करने के बाद बाकी कलेक्शन को दूसरे बैंक जमा करने जा रहा था।

इस दौरान वह सीधे बैंक ना जाकर कुछ समय के लिए स्कूटी को गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स नाम की दुकान के सामने खड़ा किया। इसी दौरान एक अज्ञात चोर आया और स्कूटी की डिक्की से रुपए निकालकर भाग गया।

जब एजेंट वापस आया और डिक्की खोलकर देखा, तो पैसों से भरा बैग डिक्की से गायब था। इससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वो सीधे दुर्ग कोतवाली थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दुर्ग शहर की सीमा पर लगाई नाकेबंदी

सूचना मिलते ही सीएसपी दुर्ग चिराग जैन भी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने वायरलेस पर मैसेज भिजवाया और तुरंत शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई। साथ ही, सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

संदेहियों से पूछताछ जारी

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ इनपुट मिले थे। उसके आधार पर कुछ संदेहियों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

Advertisements
Advertisement