उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई, जिसके बाद बस कई बार पलट गई. इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली आ रही थी. जब बस सुबह करीब 4:30 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया और इसी दौरान बस से टक्कर हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए. जहां हादसा हुआ, उस जगह लाशों का अंबार लग गया. तड़के हुए इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
#WATCH | Uttar Pradesh: 18 people died after a double-decker bus going from Bihar to Delhi, hit a milk tanker at around 05:15 AM on the Agra-Lucknow Expressway under the Behtamujawar PS area.
(Visuals from CHC Hospital, Unnao) pic.twitter.com/6h9a56t3n5
— ANI (@ANI) July 10, 2024
इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही बांगरमऊ के इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है. मरने वालों में 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.
बहुत ही दु:खद दुर्घटना
UP: उन्नाव में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई इस दुर्घटना में डबल डेकर बस पीछे से कंटेनर में जा घुसी। इस हादसे में 18 की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा घायल हो गए हैं।@Uppolice@unnaopolice #Unnao #Agra #Lucknow… pic.twitter.com/wb2e7cb45r
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 10, 2024
हादसे में जान गंवाने वालों की जानकारी:
1. दिलशाद (22) पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ
2. बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सिवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
8. मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो. शहजाद, निवासी भजनपुरा, दिल्ली
11. चाँदनी पत्नी मो. शमशाद, निवासी शिवौली, मुल्हारी
12. मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुल्हारी
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बासिक, निवासी शिवौली, मुल्हारी
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर, निवासी शिवोली, मुल्हारी व 04 अन्य अज्ञात
इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”