दमोह में 19 साल का युवक रहस्यमयी ढंग से लापता! सड़क पर मिले कपड़े और मोबाइल

दमोह : जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. आनू गांव का रहने वाला 19 वर्षीय राजकुमार ठाकुर गुरुवार 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था.

राजकुमार के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे फोन किया. सुबह 6 बजे, 9 बजे और दोपहर 12 बजे कॉल की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. गांव से कुछ दूर सड़क पर उसका मोबाइल और कपड़े मिले. परिजनों ने दोपहर 2 बजे हिंडोरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई.

24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला. इससे नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार दोपहर दमोह-आनू मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर एसडीएम और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे. एक घंटे की समझाइश के बाद परिजनों ने जाम हटा दिया.

राजकुमार की मां का कहना है कि उनके बेटे का अपहरण किया जा सकता है. उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि एफएसएल और साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में युवक का पता नहीं चला तो फिर से आंदोलन करेंगे.

ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले भी इसी मार्ग पर दो लोगों ने एक बच्चों को पकड़ने का प्रयास किया था. वह कह रहे थे कि उसकी किडनी निकलेंगे, लेकिन बच्चा वहां से भाग निकला था.

Advertisements
Advertisement