लखनऊ में इंजीनियर का मर्डर, सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली; घर में घुसकर बोला- साहब नमस्ते, फिर…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सिक्योरिटी गार्ड ने इंजीनियर की गोली मार कर हत्या कर दी. गार्ड ने इंजीनियर के घर में घुसकर गोली मारी. मृतक इंजीनियर का नाम अरुण कुमार मिश्रा बताया जा रहा है. दरअसल, आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या को अंजाम दिया. आरोपी की पत्नी इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा के घर पर नौकरानी का काम करती थी. महिला के पति मनोज पांडेय पर हत्या आरोप है, मनोज पांडेय सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement1

दरअसल, लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र के केशव नगर स्थित मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस जांच में पता चला कि घर पर काम करने वाली नौकरानी रामादेवी के पति मनोज पांडेय ने दुनाली लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने गोली इंजीनियर के सीने में गोली मारी और गोली सीने के आर-पार हो गई. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज मौके से फरार हो गया था. हालांकि बुधवार सुबह आरोपी मनोज को आईआईएम रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सिक्योरिटी गार्ड ने इंजीनियर को मारी गोली

पुलिस ने मृतक के भतीजे नितिन मिश्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मृतक इंजीनियर पीडब्ल्यूडी कानपुर से AE के पद से रिटायर हुए थे और दिलकश विहार सरस्वती निकुंज कॉलोनी में रहते थे. नौकरानी रामादेवी ने पुलिस को बताया कि पति मनोज गार्ड की नौकरी करता है. कुछ दिन पहले मकान निर्माण को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. मंगलवार सुबह मनोज घर पहुंचा, जहां कहासुनी के दौरान अरुण ने बीच-बचाव कर7ने की कोशिश की. इसी दौरान मनोज ने गोली चला दी जिससे अरुण की मौके पर ही मौत हो गई.

घर में खून से लथपथ मिला शव

उधर मृतक के भतीजे नितिन मिश्रा ने बताया कि उन्हें दोपहर में फोन से सूचना मिली कि चाचा को गोली लगी है. मौके पर पहुंचे तो देखा तो चाचा का शव घर के बाहरी कमरे में खून से लथपथ पड़ा था. मृतक इंजीनियर अरुण का बेटा अमेरिका में नौकरी करता है. जबकि उनकी पत्नी सीतापुर में रहती हैं. वो शिक्षक रही हैं और अब रिटायर्ड हैं.

Advertisements
Advertisement