परेश रावल बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं जो हर बार अपनी अदाकारी से फैंस को दीवाना बना लेते हैं. परेश रावल को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए 4 दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है. इस दौरान वो कभी खलनायक के किरदार से दिल जीतने में कामयाब रहे तो कभी कॉमेडी किरदारों से भी फैंस का दिल जीता
अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके परेश रावल जल्द ही ‘निकिता रॉय’ और सीएम योगी की बायोपिक ‘अजेय’ में नजर आएंगे. पहले निकिता रॉय रिलीज होने वाली है. इसकी रिलीज से ठीक पहले परेश ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया. इस दौरान परेश ने बताया कि आखिर वो किस तरह के लोगों से सख्त से सख्त नफरत करते हैं.
निकिता रॉय में अहम रोल शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा निभा रही हैं. वहीं इसका डायरेक्शन किया है शत्रुघ्न के बेटे कुश सिन्हा ने. ये उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है. निकिता रॉय का हिस्सा सोनाक्षी और परेश के अलावा अर्जुन रामपाल भी हैं. परेश ने शत्रुघ्न के साथ उनके घर पर यूट्यूबर कामिया जानी को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान अपने रोल्स को लेकर भी चर्चा की.
इस तरह के लोगों से सख्त नफरत करते हैं
इंटरव्यू में परेश से सवाल हुआ, ”आप काफी सिलेक्टिव हो गए हैं अपने रोल्स को लेकर. तो आप निकिता रॉय के लिए राजी कैसे हुए?” इस पर परेश ने कहा, ”मैं बाबा लोगों की जो कहानी होती है उससे बहुत फेसिनेट होता हूं. वैसे भी मेरे अंदर जो भड़ास है तो मुझे मौका भी (मौका) मिल जाता है (भड़ास) निकालने का.”
फिर उनसे सवाल हुआ, ”आपने बताया कि आपके अंदर भड़ास है, तो वो क्या बाबाओं के खिलाफ है?” इस पर अभिनेता ने कहा, ”नहीं बाबाओं के खिलाफ नहीं है.” इसके आगे परेश ने बताया, ”जो लोगों को ठगते हैं. मिस गाइड करते हैं. फिर उनका फायदा उठाते हैं. ये बिल्कुल मेरे ख्याल से अमानवीय कृत्य है और मुझे ऐसे लोगों से सख्त नफरत है. तो ये मेरी एक भड़ास थी.”
कब रिलीज होगी ‘निकिता रॉय’ और ‘अजेय’?
निकिता रॉय 18 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. इसके बाद परेश सीएम योगी की बायोपिक ‘अजेय’ में दिखाई देंगे. ये पिक्चर 1 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें सीएम योगी के किरदार में अभिनेता अनंत वी जोशी नजर आने वाले हैं.