पंजाब: ईंट भट्ठे पर काम करने वाला बना करोड़पति, 6 रुपए की लॉटरी से बदल गई किस्मत 

कहते हैं किस्मत कब करवट बदल ले, कोई नहीं जानता. पंजाब के फिरोजपुर जिले में रहने वाले मोगा निवासी जसमेल सिंह की जिंदगी में ऐसा ही चमत्कार हुआ, जब उन्होंने महज 6 रुपए की लॉटरी खरीदी और 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया.

Advertisement

ईंटों के भट्ठे पर सेल्समैन का काम करते हैं

जसमेल सिंह मूल रूप से मोगा के रहने वाले हैं और ईंटों के भट्ठे पर सेल्समैन का काम करते हैं. बीते दिन वह मोगा से जीरा इलाके में गए थे, जहां उन्होंने एक दुकान से 6 रुपए की लॉटरी टिकट खरीदी. कुछ घंटों बाद ही लॉटरी विक्रेता का फोन आया और बताया गया कि उनकी 1 करोड़ की लॉटरी निकल आई है. यह सुनते ही जसमेल सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ढोल बजाकर, नाच कर और लड्डू बांटकर मनाई खुशी

अपने गांव लौटने पर उन्होंने ढोल बजाकर, नाच कर और लड्डू बांटकर अपनी खुशी पूरे गांव के साथ साझा की. लॉटरी जीतने के बाद जसमेल सिंह ने मीडिया से कहा, ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरी किस्मत ऐसे बदलेगी. मैं इन पैसों से सबसे पहले अपने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए खर्च करूंगा और जो कर्ज लिया है, उसे भी चुकाऊंगा.’

उनकी पत्नी वीरपाल कौर ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमारे तीन बच्चे हैं. ये जीत हमारे पूरे परिवार के लिए एक नई शुरुआत है. जब हमें पता चला, तो हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.’

फिरोजपुर जिले से अब तक चार लोग करोड़पति बन चुके

लॉटरी टिकट बेचने वाले दुकानदार गुलशन कुमार शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर जिले से अब तक चार लोग करोड़पति बन चुके हैं, और जसमेल सिंह उनमें ताजा नाम हैं. जसमेल सिंह की जीत ने साबित कर दिया कि मेहनत और उम्मीद के साथ किस्मत भी साथ दे जाए तो कोई भी गरीब करोड़पति बन सकता है. गांव में इस खबर से जश्न का माहौल बना हुआ है.

Advertisements