उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर इलाके के दुगावली गांव के प्रधान शंभू दयाल वाल्मीकि को एक दबंग ने धक्का मार दिया, जिससे जमीन पर गिरने से उनकी मौत हो गई. दबंग मुकेश यादव प्रधान पर सरकारी कार्य को कराने का दबाव डालता था. साथ ही आए दिन पैसे भी मांगता रहता था. इस बार शौचालय की मांग को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इस दौरान मुकेश ने प्रधान को धक्का मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई.
मामला दुगावली गांव का है, जहां मंगलवार सुबह दबंग मुकेश यादव प्रधान शंभू दयाल वाल्मीकि के पास पहुंचा. मुकेश पंचायत में होने वाले कार्यों के सिलसिले में उनसे जोर-जोर से बहस करने लगा. बहस के दौरान ही दबंग मुकेश ने प्रधान को धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. जमीन पर गिरने से प्रधान बेहोश हो गया. मौके पर उसे नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मौत की सूचना मिलने के बाद आस-पड़ोस लोग के बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. प्रधान के परिवार और आस-पास के लोगों ने बताया कि दबंग मुकेश यादव प्रधान शंभू दयाल वाल्मीकि को आए दिन पंचायत में होने वाले सरकारी कार्य के सिलसिले में परेशान किया करता था.
उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग आज सुबह आकर प्रधान को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. जबरदस्ती उनसे पंचायत के काम को करने के लिए दबाव डालने लगा. उन्होंने कहा कि गालियां क्यों दे रहे हो तो उनको धक्का मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े. जमीन पर गिरने से प्रधान बेहोश हो गए. उन्हें तत्काल नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रधान की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
जांच में जुटी पुलिस
प्रधान की मौत की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. प्रधान की मौत के बाद इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र स्थानीय थाना पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रधान शंभू दयाल वाल्मीकि की मौत मुकेश यादव के दौरान धक्का देने से हुई. आरोपी मुकेश यादव को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी मुकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.