रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम लूट की बड़ी वारदात सामने आई। एमएम फिश कंपनी के ड्राइवर मोहम्मद रफीक से बदमाशों ने ढाई लाख रुपये से ज्यादा की नकदी लूट ली। घटना खड़गांव-सिथरा मार्ग की है, जहां स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर ड्राइवर का रास्ता रोका और 2 लाख 57 हजार 660 रुपये छीन लिए।
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर मछली की सप्लाई कर विभिन्न जगहों से रकम कलेक्शन कर बिलासपुर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने अचानक हमला कर नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कूटी वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। पकड़े जाने के डर से उन्होंने नंबर प्लेट भी छिपा रखा था।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। छोड़ी गई स्कूटी को जब्त कर लिया गया है और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहनों और कैश कलेक्शन करने वाले एजेंटों की आवाजाही रहती है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। इस कारण लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देना बदमाशों के लिए आसान हो जाता है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और लोग पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।