दुर्ग पुलिस ने जिले में संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के 2 फरार डायरेक्टर्स को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ 18 लोगों से अधिक ब्याज का लालच देकर 25 लाख रुपए निवेश कराकर ठगी करने का मामला दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक मोहन नगर थाने में साल 2017 में संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत ठगी का मामला दर्ज किया गया था। इस कंपनी के डायरेक्टरों ने जिले के 18 निवेशकों से अधिक ब्याज का लालच देकर राशि जमा कराई। इसके बाद उनकी 25 लाख रुपए की रकम हड़प कर फरार हो गए।
इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर पहले कंपनी के डायरेक्टर प्रवीण मोहंती और अरविन्द मिश्रा को भुनेश्वर ओडिशा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद अभी भी 4 आरोपी फरार थे। आईजी दुर्ग राम गोपाल गर्ग और एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर मोहन नगर थाने की पुलिस फिर से भुवनेश्वर ओडिशा पहुंची थी।
ओडिशा पहुंचकर पुलिस टीम ने लगातार 3 दिनों तक फरार डायरेक्टर देवकांत महापात्रा और जुगलचरण दास के घर की की निगरानी की। इसके बाद जैसे ही दोनों आरोपी अपने घर पहुंचे पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। रविवार को आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।