सिंगरौली : मांगलिक कार्यक्रमों में डांस करने वाली दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे दोनो आरोपियों को विंध्यनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार आरोपी रोहित कुशवाहा पिता लालजी कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी कचनी को बलरामपुर छत्तीसगढ़ से और दूसरे आरोपी राम प्रकाश कुशवाहा पिता समयलाल कुशवाहा उम्र 25 निवासी कचनी को शक्तिनगर बस स्टैंड से पकड़ा गया है.
गौरतलब है कि 7 अप्रैल को दोनो आरोपियों ने मांगलिक कार्यक्रमों में डांस करने वाली दो महिलाओं को छठी कार्यक्रम में डांस करने के लिए बुलाया था. पीड़िता और उसकी सहेली एक आरोपी के साथ आरोपी दोनो को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर स्थित पाही वाली झोपड़ी में ले गये थे। वहां पर दोनो ने एक-एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था.
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने विंध्यनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी व अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थीं.
एक आरोपी को मंगलवार को ही पकड़ लिया गया था, दूसरे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, सुधाकर सिंह परिहार, अमन वर्मा, सउनि सुनील दुबे, संतोष साकेत, रमेश प्रजापति, राजवर्धन सिंह, रवि गोस्वामी, रजनीश बैस, रुक्मिणी तिवारी, आर महेश पटेल, रानू सिंह, राहुल खजुरिया, भोले लोधी, मनोहर देवड़ा, अशोक कुशवाह, सायबर सेल दीपक परस्ते, नंद कुमार रूहेला व राहुल केशरी शामिल थे.