इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई है. जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल और तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
NDPS और IPS स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दोनों स्कूल को ई मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने दोनों स्कूलों के बिल्डिंग खालीखाली करवा दिए. वहीं सूचना मिलते ही जांच करने बॉम्ब डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई. इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, इंदौर के खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस (NDPS) और राऊ स्थित आईपीएस (IPS) स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार सुबह स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया. हालांकि कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया गया. इधर, सूचना मिलते ही दोनों स्कूलों में पुलिस बल पहुंच गया और हर जगह की तलाशी ली. हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला है.