छिंदवाड़ा में 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, परखच्चे उड़े, 5 युवकों की मौत

छिंदवाड़ा :छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. आमने-सामने से तेज रफ्तार में आ रही दो बाइक के बीच इतना भीषण हादसा हुआ कि 2 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 3 गंभीर युवकों को अस्पताल भेजा गया लेकिन यहां तीनों युवकों की मौत हो गई. एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

गंभीर 3 घायलों को अस्पताल भेजा, नहीं बचे

अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वेने बताया “चौरई रोड के चौरसिया पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात 12 बजे आमने-सामने दो बाइक की टक्कर हो गई. एक बाइक पर 3 और दूसरी पर 2 युवक सवार थे. भीषण सड़क हादसे की सूचना पाते ही एसडीएम हेमकरण धुर्वे और एसडीओपी रविंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल भेजा. लेकिन घायलों की हालत इतनी नाजुक थी कि अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई.”

दोनों बाइक की टक्कर के बाद दूर फिंक गए युवक

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक पर सवार पांचों लोग दूर तक फिंक गए और बाइक के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में दो युवक एक ही परिवार के हैं. मृतकों नाम हैं- सुखराम यादव (21),आयुष यादव (19) निवासी अमरवाड़ा, शहजाद खान (19), विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18). विक्रम और अविनाश लिंगपानी के रहने वाले थे. हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे.

Advertisements