कोरबा के SECL के बंद क्वार्टर से दो कपल पकड़े गए। इस दौरान एक लड़की ने खुद को गर्लफ्रेंड तो दूसरे ने बहन बताया। दोनों लड़के SECL के कर्मचारी हैं। कपल ताला तोड़कर क्वार्टर में घूसे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला दीपका स्थित शक्ति नगर कॉलोनी का है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़के SECL में ही काम करते हैं। लेकिन उन्हें क्वार्टर नहीं मिला है। दोनों दूसरे के क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घूसे थे। पड़ोसियों की सूचना पाकर SECL की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और दोनों कपल को पकड़ा।
जांच में सामने आया कि दोनों युवतियां बुलाए गए कर्मचारियों के गर्लफ्रेंड थीं और उन्होंने खुद स्वीकार किया कि दोनों उनके बॉयफ्रेंड हैं। सुरक्षा टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कर्मियों से कड़ी पूछताछ की और युवतियों को भी समझाइश दी।
दीपका थाना प्रभारी का बयान
इस मामले पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा कि अब तक SECL की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई
की जाएगी।