बुजुर्ग से ठगे 2 करोड़ 52 लाख… दुबई में बैठे पाकिस्तानी नागरिक से संपर्क में था आरोपी, इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश

पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ की साइबर पुलिस ने एक ऐसे शातिर को पकड़ा है, जो अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह से जुड़ा हुआ था. आरोपी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे रिटर्न का लालच देकर 2 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपये की ठगी की. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी का सीधा कनेक्शन दुबई में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक से निकला है, जो इस साइबर फ्रॉड के पीछे मुख्य भूमिका निभा रहा था.

Advertisement

साइबर पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पीड़ित बुजुर्ग से फेसबुक के जरिए संपर्क किया. उसने खुद को एक निवेश सलाहकार बताया और शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट पर बेहतर रिटर्न का लालच दिया. इसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग को एक WhatsApp ग्रुप से जोड़ा और एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा.

इस ऐप के जरिए बुजुर्ग को शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट की प्रक्रिया दिखाई गई और उन्हें यकीन दिलाया गया कि इससे उन्हें जबरदस्त रिटर्न मिलेगा. शुरुआत में थोड़ा बहुत प्रॉफिट दिखाकर बुजुर्ग को भरोसे में लिया और बार-बार इनवेस्टमेंट करने को कहा.

इसके बाद इनवेस्ट की गई राशि वापस निकालने की कोशिश करते ही बुजुर्ग से ब्रोकरेज फीस, हाई ट्रांजेक्शन चार्जेस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन विड्रॉल प्लेटफॉर्म चार्ज आदि के नाम पर भुगतान करने को कहा गया.

बुजुर्ग ने भरोसे में आकर इन सभी का भुगतान कर दिया. इस तरह उसने कुल मिलाकर 2.52 करोड़ रुपये दे दिए. इसके बाद जब काफी समय के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले, तो बुजुर्ग को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. इस पर पीड़ित ने पिंपरी-चिंचवड़ की साइबर पुलिस से मामले की शिकायत की.

जांच में सामने आया दुबई कनेक्शन

मामला करोड़ों का था, इसलिए पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई. सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण स्वामी, सागर पोमन, वैभव पाटिल और विद्या पाटिल की अगुवाई में टीम ने जांच शुरू की. बैंक खातों की जांच और टेक्निकल एनालिसिस से पता चला कि जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, वह महाराष्ट्र के बीड जिले में है. साइबर पुलिस ने आरोपी बालासाहेब सखाराम चौरे को बीड से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि बालासाहेब चौरे दुबई में रह रहे गणेश काले नाम के व्यक्ति और एक पाकिस्तानी नागरिक के सीधे संपर्क में था. गिरोह के सदस्य बैंक खातों को कमीशन के आधार पर ऑपरेट कर रहे थे.

आरोपी ने कबूल किया कि वह दुबई और नेपाल में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के संपर्क में है, जो भारत के नागरिकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगता है. फिलहाल साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, साइबर क्राइम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां संभव हैं. यह भी देखा जा रहा है कि ठग ने क्या अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की ठगी की है.

Advertisements