Vayam Bharat

तीन सूत्रीय माँग को लेकर लैम्पस कर्मचारियों का 2 दिवसीय हड़ताल 

 

Advertisement

कांकेर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित शीतला मंदिर के पास जिलेभर के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और कर्मचारियों का दो दिवसीय हड़ताल जारी है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि हमारी तीन मांग है.

जिसमे पहला मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर छ.ग. सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2066 सहकारी समितियों को कर्मचारियों के वेतनमान व अन्य सुविधायें लाभ देने हेतु प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रूपये देने शीघ्र आदेशित की जाये.

दूसरा- सेवानियम 2018 की आंशिक संशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू की जाये. और समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान परिदान पश्चात हुई संपूर्ण सुखत मान्य करते हुए आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी नीति में वर्णित 16.9 में सुखत मान्य का प्रावधान करते हुए धान खरीदी अनुबंध में परिवर्तन करते हुए प्रासंगिक व सुरक्षा व एवं कमीशन खाद बीज उपभोक्ता फसल बीमा आदि को चार गुना बढ़ोतरी कर राशन वितरण पर 500 किलो क्षतिपूर्ति 5 000 रुपए दी जावे. इन्हीं तीनों मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर है.

Advertisements