भोजपुरी सिनेमा के सितारे सावन से पहले गाने लेकर आ गए हैं, जिन्हें यूट्यूब पर पसंद भी किया जा रहा है. खेसारी लाल, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, अंकुश राजा और नीलकमल सिंह के बाद अब पवन सिंह का सावन स्पेशल भोजपुरी गाना रिलीज हो चुका है. पवन सिंह ने कई बेहतरीन ऐसे गाने गाए हैं, जो महादेव को समर्पित हैं और सावन के महीने में उन्हें पसंद भी किया जाता है. अब सावन का महीना लगने से लगभग 2 दिन पहले पवन सिंह का गाना ‘हरियर चूड़ियां खातिर’ रिलीज कर दिया गया है.
‘हरियर चूड़ियां खातिर’ गाने से कौन-कौन जुड़ा है?
टी-सीरीज हमार भोजपुरी के इंस्टाग्राम पर ‘हरियर चूड़ियां खातिर’ गाने का टीजर शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘पावर स्टार पवन सिंह लेकर आ रहे हैं नया भजन, ‘हरियर चूड़ियां खातिर’, जल्दी आ रहा है, अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें.’ इस गाने के साथ पवन सिंह को टैग भी किया गया था. टीजर में दिखाया गया कि पवन सिंह शिवलिंग पर दूध अर्पित कर रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
टी-सीरीज हमार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर ‘हरियर चूड़ियां खातिर’ गाना आज यानी 9 जुलाई को अपलोड किया गया है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि गाने को पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस नमृता सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. इस म्यूजिक वीडियो को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है.
पवन सिंह का पिछला रिलीज गाना
पवन सिंह का पिछला रिलीज गाना एक सैड सॉन्ग था जो सुपरहिट हुआ. ‘भगवान करस’ नाम का गाना एक दर्दभरा गाना था, जिसमें पवन सिंह ने एक्ट भी किया था. गाने के बोल कुछ ऐसे थे जिसमें एक प्रेमी अपनी बेवफा प्रेमिका को भर-भरकर बद्दुआएं देता है. ‘भगवान करस’ गाने को पवन सिंह के बेस्ट गानों में से एक बताया गया और यूट्यूब पर उस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.