ipl 2025 double header: आईपीएल में आज 2 डबल हेडर, मुंबई-राजस्थान के ‘नए’ कप्तानों की अग्न‍िपरीक्षा, सामने CSK- SRH की चुनौती

IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) 2025 की शुरुआत हो गई है. यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक होना है और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे. आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मैच 25 मई को होगा. इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे. क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा.

Advertisement

ipl में आज (23 मार्च) सनराइजर्स हैदराबाद (srh) और राजस्थान रॉयल्स (rr) तो दिन के दूसरे मैच में मुंबई इंड‍ियंस (mi) और चेन्नई सुपर किंग्स (csk) के बीच मुकाबला होना है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (हैदराबाद) में होने वाले पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कम‍िंस के सामने  राजस्थान रॉयल्स के र‍ियान पराग होंगे. यह मुकाबला दोपहर 3:30 म‍िनट पर शुरू होगा.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक संजू को विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं दी है. ऐसे में सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे. र‍ियान शुरुआती 3 मैचों में कमान संभालेंगे. रियान पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं. संजू राजस्थान के आईपीएल 2021 सीजन से टीम के कप्तान हैं.

दूसरी ओर दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंड‍ियंस (mi) और चेन्नई सुपर किंग्स (csk) के बीच टक्कर होनी है. यह मैच चेन्नई के एमए च‍िदम्बरम स्टेडियम में शाम 7:30 पर शुरू होगा. चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे. वहीं मुंबई इंड‍ियंस की कमान हार्द‍िक पंड्या पर बैन के कारण सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी.

मुंबई इंडियंस के न‍ियम‍ित कप्तान हार्दिक पंड्या को प‍िछले आईपीएल सीजन में  तीसरी बार धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया. हार्दिक इस प्रतिबंध के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2025 चरण का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.

ऐसे में रव‍िवार (23 मार्च) को होने वाले मुकाबलों में दो नए कप्तान रियान पराग (rr) और सूर्यकुमार यादव (mi) के सामने क्रमश: पैट कम‍िंस (SRH) ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) होंगे. वैसे सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान हैं और मुंबई इंड‍ियंस की कप्तानी कर चुके हैं. पैट कम‍िंस और ऋतुराज दोनों ने ही IPL सीजन से अपनी टीमों की कमान संभाली थी.

इस बार आईपीएल 2025 सीजन में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे. यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को ही होंगे. आईपीएल में डबल हेडर का मतलब एक दिन में दो मुकाबले से होता है. डबल हेडर के दिन फैन्स को रोमांच का डबल डोज मिलता है.

बतौर कप्तान रिकॉर्ड
पैट कम‍िंस (srh): 16 मैच, 9 जीत, 7 हार
हार्द‍िक पंड्या (MI): 14 मैच, 4 जीत,    10 हार
सूर्यकुमार यादव (MI): 1 मैच, 1जीत,     0 हार
ऋतुराज गायकवाड़ (CSK): 14 मैच, 7 जीत, 7 हार
संजू सैमसन (RR): 61 मैच, 31 जीत, 29 हार, 1 बेनतीजा

राजस्थान रॉयल्स (RR) स्क्वॉड:  रिटेन- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा.
खरीदे- जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) स्क्वॉड: रिटेन- पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन , अभिषेक शर्मा , ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी .
खरीदे- मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डर (रिप्लेसमेंट) , कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी.

मुंबई इंडियंस (MI) स्क्वॉड: रिटेन- हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा .
खरीदे-  ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान (रिप्लेसमेंट), विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश (रिप्लेसमेंट), विग्नेश पुथुर.

चेन्नई सुपर किंग्स (csk) स्क्वॉड: रिटेन- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना , शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी
खरीदे – डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.

Advertisements