तेज रफ्तार 2 बाइक की भिड़ंत…मां-बेटे समेत 3 की मौत:ढाई और 4 साल के 2 बच्चे घायल, रायपुर से बलौदाबाजार जाते वक्त हादसा

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें एक ढाई साल और एक 4 साल का है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम तेजेश्वर प्रसाद नेताम (22), राजा ध्रुव (32) और सोनारिन ध्रुव (70) है। राजा ध्रुव और सोनारिन ध्रुव मां-बेटे हैं, जो पारागांव के निवासी थे। वहीं तेजेश्वर प्रसाद नेताम दूसरी बाइक पर सवार था, जो ढाबाडीह का निवासी था।

जानिए कब और कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल, 17 अगस्त दिन रविवार को तेजेश्वर नेताम रायपुर से अपने गांव ढाबाडीह जा रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर राजा ध्रुव उसकी मां सोनारिन ध्रुव, परिवार के 2 बच्चे 4 वर्षीय परसराम ध्रुव और ढाई वर्षीय मनीषा ध्रुव भी सवार थे।

इस दौरान दोनों की बाइक तेज रफ्तार में थी। ढाबाडीह के पास सोनबरसा जंगल पहुंचे ही थे कि दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही राजा ध्रुव, उसकी मां सोनारिन ध्रुव और तेजेश्वर प्रसाद नेताम की मौत हो गई। वहीं बच्चे परसराम ध्रुव और मनीषा ध्रुव घायल हो गए।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। बच्चे सड़क पर दूर-दूर जाकर गिरे थे। राहगीरों ने गंभीर हालत में घायल बच्चों को जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया। बच्चों का इलाज चल रहा है, जबकि पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया है।

बलौदाबाजार सिटी कोतवाली टीआई अजय झा ने बताया कि हादसे में 3 की जान गई है, 2 बच्चे घायल हैं। शुरुआती जांच में तेज गति या चालक की लापरवाही को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है। साथ ही हादसे को लेकर जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisement