पेट से निकाला 2 KG का ट्यूमर, महिला की बचाई जान… सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया सक्सेसफुल ऑपरेशन

अक्सर फ्लॉप मैनेजमेंट और लापरवाह इलाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाला बिहार के कटिहार जिले का स्वास्थ्य विभाग इस बार अच्छी वजह से चर्चा में है. सदर अस्पताल में हुई एक ऐसी सर्जरी, जो आंकड़ों के हिसाब से पिछले 5 सालों में शायद ही देखने को मिली हो. यहां डॉक्टरों की टीम ने एक महिला के पेट से 2 किलो का ट्यूमर निकाला है. ट्यूमर के कारण महिला काफी परेशान रह रही थी.

Advertisement1

कटिहार के हसनगंज की रहने वाली गरीब महिला रुक्मिणी देवी बीते कई महीनों से पेट दर्द से जूझ रही थी. उसने इलाज के लिए कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स का रूख किया, जहां इलाज के लिए मोटी रकम मांगी गई. महिला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं. इस कारण बेबस परिवार प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज नहीं करवा पाया. इसके बाद महिला इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल पहुंची, जहां तैनात डॉक्टर सावंत प्रेम और संजीदा परवीण ने कमाल महिला का इलाज किया.

उन्होंने ऑपरेशन कर रुक्मिणी देवी के पेट से करीब दो किलो वजन का ट्यूमर बाहर निकाला. इस दौरान अच्छी खबर रही कि रुक्मिणी देवी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. परिवार वालों ने अस्पताल और डॉक्टरों को दिल से धन्यवाद दिया है. अब इस सफल ऑपरेशन की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. माना जा रहा है कि ऐसे नतीजों से कटिहार स्वास्थ्य विभाग की खराब छवि में सुधार होगा, जिससे लोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर लौटेगा.

पेट दर्द से परेशान थी महिला

कटिहार सदर अस्पताल की ये कामयाबी, कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला बीते काफी समय से पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थी. वह जगह-जगह डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाकर थक चुकी थी. हर जगह-जगह इलाज के लिए मोटी फीस मांगी जा रही थी, लेकिन इस बीच कटिहार सदर अस्पताल में उनका फ्री में इलाज हो गया. पीड़ित महिला और उनके तीमारदारों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों और उनकी टीम का आभार प्रकट किया है.

Advertisements
Advertisement