दिल्ली में जहरीले धुएं के कारण एक ही परिवार के 2 नाबालिग की मौत, 2 की हालत गंभीर

Delhi Latest News: उत्तरी दिल्ली के संगम पार्क इलाके से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. इस मामले में कथित तौर पर जहरीले धुएं की चपेट में आए एक ही परिवार के चार लोगों में से दो नाबालिग बच्चों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि यह घटना संगम पार्क इलाके में ‘डीएसआईडीसी शेड’ नंबर 63 में बाइक हॉर्न की विनिर्माण इकाई से जुड़ी है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान जगदीश सिंह (16) और हरगुल कौर (15) के रूप में हुई है.

परिवार कारोबार में नुकसान से था परेशान 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे विनिर्माण इकाई के मालिक हरदीप सिंह और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर (38) के थे. पुलिस के मुताबिक पूरा परिवार सुबह शेड में पहुंचा था और परिसर के अंदर फैले जहरीले धुएं की चपेट में आ गया. पुलिस ने बताया कि परिवार को व्यवसाय में भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद हरदीप सिंह और उनके बच्चों को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि हरप्रीत कौर को दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि जगदीश और हरगुल की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि हरदीप और उनकी पत्नी अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं तथा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने DSIDC के शेड को किया सील 

दिल्ली पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब पीड़ितों में से एक बच्चे ने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया. अधिकारी ने बताया कि शेड को सील कर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement