इटावा : जनपद इटावा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है.थाना सिविल लाइन पुलिस ने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 02 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध गांजा तथा एक डीसीएम लोडर बरामद किया है। बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई. पुलिस को 27/28 अगस्त 2025 की देर रात सूचना मिली कि आगरा के बाह क्षेत्र से इटावा की ओर आ रहा एक डीसीएम लोडर अवैध सामान से भरा हो सकता है.
सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने लुहन्ना चौराहे से लेकर हरिओम कोल्ड स्टोरेज के पास घेराबंदी की। कुछ दूरी पर एक संदिग्ध डीसीएम खड़ा दिखाई दिया.तलाशी लेने पर उसमें कबाड़ी का सामान और खाली कांच की बोतलों की आड़ में 12 बोरियों में रखा 240 किलो गांजा बरामद हुआ. मौके पर चालक और परिचालक फरार मिले.
मुकदमा दर्ज, वाहन सीज
बरामदगी के बाद थाना सिविल लाइन में मु.अ.सं. 167/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर लिया गया है.वहीं बरामद वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है.
बरामदगी
02 कुन्तल 40 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹36 लाख)
01 डीसीएम लोडर संख्या UP S6 AT 0204
पुलिस टीम की भूमिका
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, उ.नि. राजेश कुमार मौर्य, उ.नि. संजय यादव, उ.नि. पीर मोहम्मद, का. यशवर्धन, का. कमरूद्दीन, का. पंकज कुमार, हे.का. पुष्कर शुक्ल, का. ओमवीर सिंह, का. गोपाल कुमार पाठक तथा चालक हे.का. अनुरुद्ध शाहू शामिल रहे.
पुलिस का सख्त रुख
एसएसपी इटावा ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.पुलिस लगातार अभियान चलाकर इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करती रहेगी.