ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के घर पास मिले 2 संदिग्ध बॉक्स, बम की आशंका; बंद करानी पड़ी सड़क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के घर के बेहद करीब लावारिस हालत में 2 बड़े संदिग्ध बॉक्स मिले. शुरुआत में इसमें बम होने की आशंका जताई गई. बम की आशंका की वजह से राजधानी कोलकाता में दोपहर से लेकर खासी हलचल भी रही. यह जगह राजधानी कोलकाता के बेहद सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है.

Advertisement

यह जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और उनके निवास से महज 500 मीटर की दूरी पर सांसद अभिषेक बनर्जी का हरीश चटर्जी रोड स्थित आवास है. लावारिस बॉक्स के अंदर बम होने की आशंका को देखते हुए तेजी से जांच शुरू कर दी गई. अभिषेक के आवास की तरफ जाने वाले सड़कों को बंद कर दिया गया, बाद में सड़क को खोल दिया गया. बॉक्स को पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया.

बॉक्स के अंदर क्या

लावारिस कार्टून बॉक्स के अंदर क्या रखा है, इसकी पड़ताल की गई. फिलहाल घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड भी पहुंच गए थे. स्थानीय पुलिस थाने को इसके बारे में सूचना दी गई. बम की अफवाह फैलने पर बम निरोधक दस्ते को भी सूचित किया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते के कर्मचारी घटनास्थल पर गए और उन्होंने बॉक्स खोला.

बॉक्स से बड़ी मात्रा में दवाएं बरामद की गईं. इस बीच, बम निरोधक दस्ते के पहुंचते ही इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. एक स्थानीय निवासी ने बताया, “मैंने इसे दोपहर 3 बजे पड़ा हुआ देखा था.” घर वापस आते समय मैंने देखा कि लोगों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. एक चर्चा चल रही थी. अब मैं देख रहा हूं कि पुलिस आ गई है. “बम निरोधक दस्ता आ गया है.”

बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ेगी TMC: अभिषेक

पिछले दिनों टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने फिर से दोहराते हुए कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में एकला चलो की नीति को कायम रखेगी और साल 2026 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया का हिस्सा भी बनी रहेगी.

13 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर के सतगछिया में एक फ्री हेल्थ कैंप सेबाश्रय में बोलते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीएमसी ने पहले भी अकेले मैदान में उतरते हुए सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था और आगे भी ऐसा ही करती रहेगी. अभिषेक ने कहा, “दीदी (ममता बनर्जी) पहले ही साफ कर चुकी हैं कि हम पश्चिम बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे. यह कोई नई बात नहीं है. हमने इससे पहले 2014, 2016, 2019 और 2024 में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरे थे. हमने तब भी अच्छा प्रदर्शन किया और हम आगे भी ऐसा करेंगे.”

Advertisements