जबलपुर SP ऑफिस में भिड़ीं 2 महिलाएं, एक-दूसरे पर बरसाए चप्पल और थप्पड़; खड़े देखता रहा युवक

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक को लेकर दो महिलाएं एसपी ऑफिस में भिड़ गईं और एक-दूसरे को मारने पीटने लगीं. जानकारी के मुताबिक, युवक ने दो शादियां कर रखी हैं. युवक की पहली पत्नी का आरोप है कि बिना तलाक लिए उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. जैसे ही महिला ने जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई, उसी दौरान पति और उसका दूसरा परिवार भी वहां पहुंच गया. देखते ही देखते दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा होने लगा. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया और पूरे मामले को सुलझाने के लिए सिविल लाइन थाना भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
SP ऑफिस में जमकर हुआ बवाल
दरअसल, जबलपुर में एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का केंद्र बन गई जब एक ही व्यक्ति की दो पत्नियां आमने-सामने आ गईं. दोनों महिलाएं एक ही व्यक्ति को अपना पति बताकर वहां पहुंचीं और फिर देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया. पहले तीखी बहस हुई, फिर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगे और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चप्पलों से हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
देखते ही देखते दोनों पत्नियों के बीच बाल पकड़कर खींचातानी शुरू हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए. दोनों महिलाएं चप्पल और पानी की बोतल फेंक-फेंककर एक-दूसरे पर हमला करने लगीं. दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गाली-गलौज का दौर चलता रहा. पुलिसकर्मियों ने कई बार बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन महिलाएं किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं.
बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली
दरअसल, रांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक सोनकर नाम के युवक ने पहली पत्नी प्रीति वंशकार को छोड़े बिना दूसरी शादी कर ली. वहीं पहली पत्नी प्रीति वंशकार का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है. प्रीति का कहना है कि उसने अपने पति के कहने पर नसबंदी ऑपरेशन करवा लिया था, लेकिन इसके बावजूद पति ने उसे छोड़कर दूसरी महिला से विवाह कर लिया. प्रीति और अभिषेक के दो बच्चे भी थे, जिनमें से एक बेटी की हाल ही में मौत हो चुकी है. ऐसे हालात में पति का दूसरी शादी कर लेना उसके लिए बहुत बड़ा आघात है.
एक पति की 2 पत्नियों के बीच हुई जंग
दोनों महिलाओं के बीच झगड़ा मारपीट और चप्पलों तक पहुंच गया. उन्होंने एक-दूसरे को जमकर पीटा. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जनसुनवाई का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. महिलाओं ने अपने पतियों पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. एक-दूसरे को देखते ही उन्होंने एक-दूसरे पर अपना सारा गुस्सा निकाल दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में किया.
Advertisements
Advertisement