रायपुर में ओडिशा के 2 युवक गांजा तस्करी करते अरेस्ट:रेलवे स्टेशन के पास ऑटो में सवार होते ही पुलिस ने दबोचा, नारकोटिक्स एक्ट में गए जेल

रायपुर में ओडिशा के दो युवकों को पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी न्यू बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों घेराबंदी कर पकड़ लिया। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

1 मई को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गंज थाना क्षेत्र के पास रेलवे स्टेशन के पास ऑटो से दो व्यक्ति आ रहे हैं। ये न्यू बस स्टैंड से ऑटो में बैठे हैं। उन्होंने अपने पास गांजा रखा हुआ है जिसे वह बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। आरोपियों की घेराबंदी कर तलाशी ली गई।

बैग में छिपाया था नशीला पदार्थ

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लक्ष्मण भतरा और पगनू समरथ बताया। दोनों आरोपी कोरापुट जिले ओडिसा के रहने वाले हैं। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास करीब पौने 2 लाख का नशीला पदार्थ गांजा रखा मिला। इसके बाद आरोपी पुलिस टीम को गुमराह करने लगे। पुलिस ने आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांजा कहां से लेकर आया था पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है।

 

 

Advertisements