फिर तबाही को तैयार सिंध, खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर, 100 गांव खाली कराने का अलर्ट

भिंड : मध्य प्रदेश के चंबल अंचल से गुजरी सिंध नदी 2021 की तरह तबाही मचा सकती है. अचानक हुई भारी और बिना रुके बारिश की वजह से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मड़ीखेड़ा बांध से भी पानी सिंध नदी में छोड़े जाने से जा रहा है. हालात ये हैं कि सिंध अब भिंड जिले में खतरे के निशान से 6 मीटर यानी तकरीबन 20 फीट ऊपर से बह रही है. आसपास के गांवों के डूबने की संभावना बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन बचाव व राहत कार्य के लिए अलर्ट पर है.

ग्रामीणों को किया अलर्ट, हर स्थिति से निपटने की तैयारी

सिंध नदी का बड़ा हिस्सा मेहगांव और लहार से गुजरता है. कुछ गांव भिंड देहात के भी हैं, जहां नदी का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ का पानी गांवों के अंदर पहुंच जाता है. इन हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले 33 गांव खाली कराने का अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 गांव तक कर दिया गया. लोगों को समझाया जा रहा है कि वह एक गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें. ऐसे में लोग भी पलायन की तैयारी में जुटे हैं. क्योंकि इन गांवों ने पहले भी सिंध की तबाही देखी है.

Advertisements
Advertisement