रायपुर। राज्य सरकार ने गुरुवार को 20 आइएएस अधिकारियों के प्रभार के प्रभार में फेरबदल किया है. 2003 बैच की आईएएस ऋतु सैन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटने पर उन्हें ओएसडी, सह निवेश आयुक्त राज्य औद्योगिक विकास निगम, दिल्ली मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. 2008 बैच की आइएएस शारदा वर्मा को वित्त विभाग और वाणिज्यकर(पंजीयन) विभाग में पदस्थ किया गया है. आईएएस महादेव कांवरे को रायपुर और नीलम नामदेव एक्का को आयुक्त बिलासपुर में पदस्थ किया गया है. इसी तरह तीन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. इनमें विनय कुमार लंगेह को महासमुंद, चंदन संजय त्रिपाठी को कोरिया और संवित मिश्रा को बीजापुर का कलेक्टर बनाया गया है.
अधिकारियों के नाम व नवीन पदस्थापना
ऋतु सैन ओएसडी, सह निवेश आयुक्त सीएसआइडीसी, दिल्ली मुख्यालय
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अन्बलगन पी. सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग
नीलम नामदेव एक्का आयुक्त, बिलासपुर संभाग
जनक प्रसाद पाठक आयुक्त, उच्च शिक्षा व मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
महादेव कावरे आयुक्त, रायपुर संभाग
शारदा वर्मा सचिव, वाणिज्यि कर (पंजीयन) व वित्त विभाग
किरण कौशल आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा
अनुराग पाण्डेय विशेष सचिव, मंत्रालय
चंदन कुमार विशेष सचिव, वित्त, सामान्य प्रशासन व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
संजीव कुमार झा संचालक, विमानन का अतिरिक्त प्रभार
रजत बंसल आयुक्त, मनरेगा व संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
पुष्पेन्द्र कुमार मीणा आयुक्त वाणिज्यिक कर (जीएसटी), सचिव, लोक सेवा आयोग,
महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक
पुष्पा साहू संयुक्त सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रभार से मुक्त
रितेश कुमार अग्रवाल संचालक, कोष एवं लेखा व पेंशन एवं पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं
प्रभात मलिक सीईओ, चिप्स व संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग
जयश्री जैन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण
विनय कुमार लंगेह- कलेक्टर, महासमुंद
चंदन संजय त्रिपाठी- कलेक्टर, कोरिया
संबित मिश्रा- कलेक्टर, बीजापुर