छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 20 लाख रुपए की लूट के एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया है।
जांच में पता चला कि इस लूट का मास्टरमाइंड नेमचंद बघेल है, जो पहले धान व्यापारी निर्मल जैन के यहां काम करता था। जिससे उसे व्यापारी के पैसों की आवाजाही की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसने मौजूदा ड्राइवर के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
लुटेरों ने किराए की स्कॉर्पियो गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर इस घटना को अंजाम दिया था। वारदात के बाद वे राजनांदगांव की ओर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 19.85 लाख रुपए नकद, स्कॉर्पियो, स्विफ्ट डिजायर और एक एयरगन जब्त की है।
6 घंटे के भीतर लूट के आरोपियों को पकड़ा
यह घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पतियाडीह के पास हुई। व्यापारी निर्मल जैन के कर्मचारी शनिवार को 20 लाख रुपए लेकर जा रहे थे, तभी लुटेरों ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जैसे ही गाड़ी रुकी, लुटेरों ने शीशे तोड़ दिए और एयरगन दिखाकर कैश से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद वे स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही धमतरी पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की गाड़ी का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने राजनांदगांव, बालोद और रायपुर पुलिस की मदद ली और 6 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व कर्मचारी और ड्राइवर ने मिलकर रची साजिश
धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि मुख्य आरोपी नेमचंद बघेल पहले उसी व्यापारी के पास काम करता था, जिससे उसे पैसों की आवाजाही की पूरी जानकारी थी। उसने वर्तमान ड्राइवर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। राजनांदगांव से कैश लेकर निकलने वाली गाड़ी की पूरी जानकारी पहले से थी।
मुख्य आरोपी नेमचंद कैश लेकर जा रहे कार के ड्राइवर के लगातार संपर्क में था। उन्होंने आपस में तय किया कि जैसे ही गाड़ी धमतरी के पास पहुंचेगी, उसे टक्कर मारकर रोकेंगे और लूट की वारदात को अंजाम देंगे।
योजना के अनुसार, गाड़ी को टक्कर मारी गई, शीशे तोड़े गए और 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे ज्यादा दूर भाग नहीं पाए और राजनांदगांव में धर लिए गए।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा लुटेरों को
पुलिस को अंदेशा था कि आरोपी आसपास के जिलों में ही छिपेंगे, इसलिए राजनांदगांव, बालोद और रायपुर पुलिस की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस टीम को जल्द ही राजनांदगांव में लुटेरों के ठिकाने की जानकारी मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के वक्त आरोपी लूटे गए पैसों को आपस में बांटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से 19.85 लाख रुपए नकद बरामद किए, जबकि 15,000 रुपए आरोपी कपड़े, खाना और शराब में खर्च कर चुके थे।
गिरफ्तार आरोपियों में नाबालिग और पूर्व सरपंच भी शामिल
धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि इस लूट को 6 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया। इनमें 1 नाबालिग भी शामिल है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व सरपंच भी है। सभी आरोपी डोंगरगांव के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप बंदे (22), नाथुनवागांव, थाना डोगरगांव, ज्ञानचंद बंदे (28), नाथुनवागांव, थाना डोगरगांव, राजेश साहू (30), बुद्ध भरदा, थाना लालबाग, नेमचंद बघेल (30), नाथुनवागांव, थाना डोगरगांव, कृष्णा भारती (36), लिटिया, थाना लालबाग हैं।
इसके अलावा, एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा गया है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा।
आरोपियों के पास से 19 लाख 85 हजार रुपए नकद बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 19,85,000 रुपए नकद, स्कॉर्पियो (CG 08 AN 4716), स्विफ्ट डिजायर (CG 08 AQ 7420) और एक एयरगन जब्त की है। कुल जब्त संपत्ति की कीमत 33.87 लाख रुपए आंकी गई है।