‘मदरसों में तैयार किए गए 20 हजार जिहादी’, शामली में यशवीर महाराज का विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पहुंचे यशवीर महाराज ने बड़ा दावा किया है, यशवीर महाराज की माने तो बाहरी और अंदरूनी इस्लामिक ताकतो ने 20 हज़ार जेहादियों को तैयार किया है जो की मंदिरों में रहकर और पूजा पाठ करकर हिंदू बहन बेटियों के सम्पर्क मे आकर उनकी तस्वीर और मोबाइल नंबर लेने का काम करते हैं और फिर जिहादी मानसिकता वाले अपने गैंग के सदस्यों को उनके नंबर भी उपलब्ध कराते हैं ताकि लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा सके.

यशवीर महाराज शामली के गांव मंटी हसनपुर में मंदिर मे अपना भेष बदलकर रहने वाले पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी के बाद मंदिर का शुद्धिकरण करने के लिए पहुंचे थे. आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां के गांव मंडी हसनपुर में बने मंदिर से पुलिस ने एक पुजारी को गिरफ्तार किया किया था.

यशवीर महाराज ने किया मंदिर का शुद्धिकरण

जिसमें पुलिस ने दावा किया था कि जो पुजारी मंदिर में रह रहा है वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है और अपनी पहचान छुपाकर पिचले करीब 14 सालों से मंदिर में रह रहा था. शामली पुलिस ने पुजारी को पहचान छुपाकर मंदिर में रहने के मामले में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था.

जिसके बाद मंदिर का शुद्धिकरण करने के लिए बघरा आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज आज गांव मंटी हसनपुर में पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणो और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंदिर का शुद्धिकरण किया.

हवन पूजन का हुआ आयोजन

शुद्धिकरण के दौरान मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए आहुति दी. यशवीर महाराज ने हवन पूजन और शुद्धिकरण के बाद कहा की यह गांव में हमारा मंदिर है और यहां पर पिछले 8 वर्ष से एक पुजारी थे जो देखभाल करते थे और वह छदम भेष में थे.

जब जांच हुई है लोगों ने पाया कि वह हिंदू नहीं वह मुस्लिम है तो उसके द्वारा यहां रहते हुए अपवित्रता बढ़ गई क्योंकि जो गाय के मांस खाने वाले और गाय के कातिल हो और वह हमारे मंदिर में इस तरह से की साल रहे तो मंदिर तो अपवित्र हो गया और उसने यहां पता नहीं मूर्ति के साथ में क्या-क्या किया होगा क्या-क्या उन पर डाला गया होगा और पता नहीं यहां पर भी क्या क्या षड्यंत्र हुआ होगा.

इस्लामी ताकते सनातन धर्म पर कब्जे की तैयारी में हैं

मैं यह कह रहा हूं कि यह आंतरिक और बाहरी जो इस्लामिक ताकते हैं वह सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए और इस भारत राष्ट्र पर कब्जा करने के लिए और इस देश के अंदर बड़ी ही जल्दी गृह युद्ध की तैयारी मे है और वह इसी तरह से लगे हुए हैं.

हमें जानकारी मिली है कि 20 हज़ार के लगभग उन्होंने ऐसे जेहादी तैयार किए हैं मदरसों में जिन्हे हिंदुओं की पूजा पाठ भी सिखाई गई और साधुओं के भेष में कैसे रहना, कैसे बहकना, हिंदुओं को उनकी महिलाओं को ऐसा प्रशिक्षण दिया गया है उसी प्रशिक्षण के अंतर्गत कोई पुजारी के रूप में हमारे मंदिर में रहने लगे वहां के लिए जो सेवा उन्होंने की, जो धोखाधड़ी से उनको मंदिरो का महंत बना दिया गया और इस तरीके से हमारे सनातन धर्म का खतरा बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा इस तरह के लोग हैं जो पूजा पाठ करते हैं वह आपकी रेखाएं कैसे देखें इसकी उनको शिक्षा देकर भेजा गया है इस तरह से हिंदुओं की महिलाओं में घरों में आना जाना हो जाता है और ये उनका मोबाइल नंबर भी लेते हैं जिससे कि वह जेहादी मानसिकता के लोगों को उनका नंबर देते हैं और इसी से लव जिहाद को बढ़ावा मिल रहा है.

पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद

यहां के पुलिस प्रशासन ने इस मंदिर में जो छद्म हुए इसमें रह रहा था उसको पकड़ा है जिसके लिए मैं यहां के पुलिस प्रशासन का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं और मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए कि किसी के द्वारा इस व्यक्ति को मंदिर पर लाया गया और इसको इस तरह का प्रशिक्षण किसके द्वारा दिया गया इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए.

यशवीर महाराज ने सनातनियों से अपील की है कि वह सभी मंदिरों मे जाकर ऐसे लोगों की जांच करें ताकि ऐसे जिहादी मानसिकता वाले लोग जो कि साधु के भेष में रह रहे हैं उनका पता चल सके.

Advertisements